PVC Pipe Manufacturing Business Idea

पीवीसी पाइप मेकिंग बिज़नेस आईडिया

सबसे पहले समझते है पीवीसी पाइप कैसे बनता है और कहा इस्तेमाल होता है।

पीवीसी पाइप का फुल फॉर्म होता है पॉलीविनाइल क्लोराइड पाइप।

पीवीसी पाइप का इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री, खेतों में , पेयजल आपूर्ति में और इलेक्ट्रिक कोंडुईट्स में होता है।

यह पीवीसी पाइप अलग अलग आकर, रंग , साइज में आती है।

आप भी यह पीवीसी पाइप बनाने का व्यवसाय शुरू करके मुनाफा कमा सकते है।

जैसा की आप देख रहे है की भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ बड़ी तेजी से हो रहा है और साथ में पीवीसी पाइप की डिमांड भी बढ़ रही है।

आप भी यह पीवीसी पाइप मेकिंग बिज़नेस शुरू कर के मुनाफ़ा कमा सकते है।

पीवीसी पाइप बहुत से प्रकार के होते है। जैसे की पॉलीयूरेथेन पाइप, रीसायकल पीवीसी पाइप, पीटीएफ लाइन्ड पाइप्स, यूपीवीसी प्रेशर पाइप्स, फ्लेक्सिबल पाइप, यूपीवीसी कॉलम पाइप, पीवीसी प्लम्बिंग पाइप, वॉटर सप्लाई पाइप, वेस्ट पाइप, कम्पोज़िट पाइप, एचडीपीई डबल वॉल कोरूगेटेड पाइप, स्प्रिंकल पाइप।

पीवीसी पाइप मेकिंग बिज़नेस के लिए रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस

बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे पहले अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराए।

इसके बाद म्युनिसिपालिटी से ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करे।

अपनी ब्रांड को सुरक्षित रखने के लिए ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन कराए।

पीवीसी पाइप मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने के लिए आपको प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड से NOC प्राप्त करना होगा।

अपने बिज़नेस को MSME के तहत रजिस्टर कराए।

बिज़नेस का VAT रजिस्ट्रेशन कराए। अपनी कंपनी का GST नंबर प्राप्त करे।

पाइप की गुणवत्ता के लिए BIS सर्टीफ़िकेट प्राप्त करे।

अपना कंपनी का करंट बैंक अकाउंट नॅशनलाइज़ बैंक में ओपन करवाए।

पीवीसी पाइप बनाने के कौन सी मशीनरी एवं उपकरणों की जरुरत रहती है?

पीवीसी पाइप बनाने के लिए एक नोनशेल टाइप के 50 किलोग्राम प्रति बेच कैपेसिटी वाले एक हाई स्पीड मिक्सर की आवश्यकता होगी।

इसके साथ 65 mm / 18 V के पीवीसी रिजिड पाइप एक्सट्रूडर प्लांट साथ में वैक्यूम साज़िंग यूनिट, कूलिंग टैंक, हॉल ऑफ़ यूनिट , इत्यादि।

अलग अलग साइज की पाइप बनाने के लिए विभिन्न डाई जैसे की 20, 25, 45, 63, 75, 90, और 110 मम और मेंड्रेल जैसे की 2.5, 4, 6 और 10 किलोग्राम प्रति वर्ग सेंटीमीटर।

इसके साथ हेवी ड्यूटी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ स्क्रेपर और ग्राइंडर।

अन्य उपकरण जैसे की पानी की टैंक, रीसाइक्लिंग पंप यूनिट, weight balance, स्टोरेज रैक्स और अन्य टूल्स की जरुरत रहती है।

इसके अलावा केमिकल टेस्टिंग लेबोरेटरी उपकरण। पाइप में केमिकल कम्पोजीशन, ओवन, बल्क डेंसिटी, लीड और टीन एस्टिमेशन जांचने के लिए। इसके साथ लैब कैपेसिटी टेस्टिंग इक्विपमेंट जैसे की इम्पैक्ट टेस्ट, कंप्रेसिव स्ट्रेंथ, हाइड्रोलिक प्रेशर , इत्यादि।

पीवीसी पाइप बनाने के लिए raw material कहा से खरीदे ?

पाइप मेकिंग में पीवीसी रेसिन, डीओपी, स्टेबलाइजर, प्रोसेसिंग एसिड, लुब्रिकेंट्स, कलर्स और फिलर्स शामिल है। इन सभी चीज़ो को आप मार्केट में रिसर्च कर के कम दाम में ख़रीद सकते हो।

पीवीसी पाइप कैसे बनाई जाती है?

अन्य थर्मोप्लास्टिक से विपरीत पीवीसी रेसिन को डायरेक्ट इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इसे प्रोसेस के लिए उपयुक्त बनाने के लिए एडिटिव्स को मिक्स किया जाता है।

प्लास्टिसाइज़र जैसे की डीपीओ, डीआईओपी, डीबीपी, डीओए, डीईपी, रेसोप्लास्ट, पैराप्लेक्स आदि।

स्टेबलाइजर के तौर पर लेड, बेरियम, कैडमियम, टीन, स्टीयरेट इत्यादि।

पीवीसी पाइप मेकिंग में इस्तेमाल होने वाले लुब्रिकेंट्स है Buty-Stearate, Glycerol Moni-Stearate, Epoxidised Monoester of oleic acid, stearic acid आदि।

पाइप में स्थिरता के लिए फिलर्स का इस्तेमाल होता है।

Extrusion प्रोसेस में पीवीसी रेसिन को प्लास्टिसाइज़र, स्टेबिलाइजर, लुब्रिकेंट्स और फिलर्स के साथ हाई स्पीड मिक्सचर में मिक्स किया जाता है।

इसके बाद इस मिश्रण को बैरेल के हीट और स्क्रू के प्रेशर से आगे बढ़ाया जाता है और डाई में से गुझरने के बाद पाइप आकर में ढल जाता है।

Extrusion के बाद पाइप को साइज़िंग में ठंडा किया जाता है. साइज़िंग दो प्रकार से होता है प्रेशर साइज़िंग और वैक्यूम साइज़िंग

इसके बाद पाइप को ट्रैक्शन से गुजारा जाता है ताकि उसका आकार बना रहे।

आख़री स्टेप है कटिंग। कटिंग दो प्रकार से किया जाता है मैन्युअल और आटोमेटिक।

पीवीसी पाइप बनने के बाद इसे ट्रांसपोर्ट के लिए पैक किया जाता है।

पीवीसी पाइप बनाने के लिए कितने इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है?

पाइप बनाने की मशीन और अन्य उपकरण के साथ करीब 30 से 40 लाख का इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है.  जिसमे आप बैंक से लोन भी ले सकते है।

पाइप बनाने के बिज़नेस के लिए करीब 3000 स्क़्वेर फ़िट जगह की आवश्कयता पड़ेगी।

 

इसके अलावा आपको कोई और जानकारी चाहिए तो हमें संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

*

Need Help? Chat with us